केंद्रीय राज्य मंत्री राजा राव इंद्रजीत सिंह (स्वतंत्र प्रभार) ने गुरुग्राम नगर निगम के 117 करोड़ रुपये से तैयार होने वाले कार्यालय का शिलान्यास और बंधवाड़ी में बनने वाले वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का शिलान्यास किया। और इस नए कार्यालय में नगर निगम का नया भवन अत्याधुनिक होगा। इसका निर्माण कार्य लगभग दो वर्ष में पूर्ण कर लिया जाएगा। यह भवन भूतल सहित 11 मंजिला होगा तथा इसमें तीन बेसमेंट का भी प्रविधान किया गया है। बेसमेंट में 466 गाड़ियों की पार्किंग क्षमता होगी। भवन में मेयर टीम के कार्यालय होंगे। सदन की बैठकों के लिए 125 व्यक्तियों की क्षमता वाला टाउन हाल भी बनेगा।