गुरुग्राम में म्युनिसिपल कारपोरेशन बैठक

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुग्राम में समीक्षा बैठक पश्चात म्युनिसिपल कारपोरेशन की बैठक ली और कॉपोर्टर्स कि शिकायतें और सुझाव सुने। इस बैठक में स्वच्छता और जल संरक्षण की दिशा में सकारात्मक और कठोर कदम उठाने के निर्देश दिए।

गुरुग्राम में विकास संबंधी विभिन्न परियोजनाओं पर स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में, इस बैठक में खेल, स्वास्थ्य, सांस्कृतिक परिसर, स्वच्छता और जल संरक्षण आदि जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक मे जल संकट की गम्भीरता के मद्देनजर जल संरक्षण पर किये जा रहे कार्यों की समीक्षा हुई व वर्षा ऋतु से पूर्व जहां भी जल संरक्षण की व्यवस्था है उन्हे क्रियान्वित करने के प्रयास हों और इसके लिए लोगो को प्रोत्साहित किया जाए, गढ्डों को भरने व नालो के पानी के निकासी पर भी चर्चा हुई। रेलवे स्टेशन के फुटओवर ब्रिज की प्रगति की जानकारी ली, जिसकी ऊंचाई निर्धारित 6.8 मीटर से बढ़ाकर 8.2 मीटर करने के लिए रेलवे की ओर से निर्देश मिले, जिस पर कार्य अपने अंतिम चरण पर है और शीघ्र ही कार्य शुरू होने की संभावना है।