जनसंपर्क कार्यक्रम

आज चुनावी जनसंपर्क के कार्यक्रम की शुरुआत राव इंद्रजीत सिंह जी ने पुर सेक्टर- 10, 10A, गाड़ोली कलां और गाड़ोली खुर्द से की।

चुनावी जनसंपर्क के दूसरे चरण में उन्होंने हरसरू, वजीरपुर, पहुँचकर सार्वजनिक कार्यक्रमों को भी संबोधित किया

इसके अतिरिक्त अपने संसदीय क्षेत्र गुड़गाँव के सेक्टर-5 और 14, राजेंद्र पार्क और राजीव नगर में चुनावी जनसभाएँ की। “मोदी की गारंटी” पर जनता से 25 मई 2024 के चुनाव में मुहर लगाकर ऐतिहासिक विजय दिलाने की अपील की।