गुडगाँव लोकसभा से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी राव इन्द्रजीत सिंह ने चुनावी जनसंपर्क के पहले चरण में गुड़गाँव के खेटावास,सैदपुर मोहम्मदपुर में आयोजित जनसभाओं को संबोधित किया हर जगह से उन्हें जनता का अपार समर्थन मिल रहा है अपने संबोधन में उन्होंने कहा की “सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास” उनके लिए कोई चुनावी नारा नहीं, बल्कि जनसेवा का संकल्प है।
आज जनसंपर्क के आख़री चरण में उन्होंने विधानसभा बादशाहपुर के गाँव धानावास पातली,हाजीपुर,जुडौला में जनसभाओं को भी संबोधित किया। क्षेत्र की देव-तुल्य जनता से 25 मई 2024 को सुशासन और विकास के आधार पर अधिक से अधिक वोट करने की अपील करी