केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को रेवाड़ी शहर की 10.69 करोड़ लागत से निम्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया
- 2.8 करोड़ की लागत से ब्रास मार्केट न्यू मंडी टाउनशिप सेक्टर-1 के विकास कार्य,
- 1.18 करोड़ की लागत से ठोस कूड़ा प्रबंधन प्लांट रामसिंहपुरा की चार दीवारी का निर्माण,
- 2.58 करोड़ की लागत से महाराणा प्रताप चौक से भाड़ावास रोड़ तक व नेहरू पार्क से हाऊसिंह बोर्ड कालोनी तक सडक़ निर्माण,
- 1.46 करोड़ की लागत से अग्रसैन चौक से झज्जर चौक वाया मेन मार्केट,
- रेलवे चौक से गोकल गेट व पुरानी सब्जी मंडी से बाराहजारी तक मेन मार्केट रोड़ का पुन: निर्माण,
- 83 लाख रुपए की लागत से नाईवाली चौक से डबल फाटक तक राव तुलाराम पार्क के सामने की सडक़ का निर्माण,
- 63 लाख की लागत से हाउसिंह बोर्ड कालोनी सैक्टर-3 भाग-2 की आंतरिक सडक़ों का निर्माण,
- 57 लाख की लागत से हुडा बाईपास से सनसिटी की दीवार के साथ-साथ सडक़ निर्माण,
- 46 लाख की लागत से सेक्टर-4 मकान नंबर 734 से हुडा बाईपास तक और मकान नंबर 1382 से मकान नंबर 1660 तक की सडक़ों का निर्माण,
- 43 लाख की लागत से दिल्ली रोड़ गुप्ता मैटल से आरडब्ल्यूए कार्यालय शिव नगर भाग-2 तक की सडक़ का निर्माण तथा
- कंटेनर डिपो से पुराना हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 तक की सडक़ का निर्माण शामिल रहीं।
नगर परिषद रेवाड़ी में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास कार्यक्रम में राव इंद्रजीत सिंह का सम्बोधन