केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जी की 125वीं जन्मजयंती पर नूह में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि देने के लिए उपस्थित रहें।
23 जनवरी 1897 को पश्चिम बंगाल के कटक में जन्में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की आज 125 जयंती है, उनकी जयंती को देश में पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। स्वतंत्र भारत के विचार के प्रति अपनी असाधारण प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए उन्होंने आजाद हिंद फौज के माध्यम से जो साहसिक कदम उठाए, राष्ट्र के प्रति उनका यही आदर्श और बलिदान सभी भारतीयों को हमेशा प्रेरित करता रहेगा।