बादशाहपुर में जनसंपर्क कार्यक्रम

अपने चुनावी जनसंपर्क के दौरान गुड़गांव से लोकसभा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह बादशाहपुर के कार्टरपुरी,धर्मपुर कॉलोनी, सेक्टर 23A, 23, चौमा, पालम विहार और मुल्लेहरा की सभा में उपस्थित हुए लोगों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।उन्होंने अपने संबोधन में कहा की
“मेरा समर्थन और विश्वास जताने के लिए पधारी 36 बिरादरी की सरदारी और देव-तुल्य जनता का हृदय से अभिनंदन।

इसी चरण में वे बादशाहपुर के डूंडाहेड़ा,सरहोल गाँव में भी गए।भारी संख्या में पहुँचे लोगों का जोश देखने लायक़ था।

राव साहब जनसंपर्क के दौरान बादशाहपुर पहुंचे DLF-II, DLF -III और नाथूपुर में भी सभाओं को संबोधित किया। पिछले कार्यकाल की उपलब्धियों और अगले 5 साल के रोडमैप से जनता को अवगत कराया। हर जगह जनता मोदी जी को फिर से देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए के लिए उत्साहित है।

भाजपा सरकार ने एक वोट से पिछले 10 वर्षों में देश को 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया। अब देश को दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे। राव साहब ने बादशाहपुर में जनसंपर्क के दौरान सिकंदरपुर घोसी में भी सभा को संबोधित किया और विपक्ष के आरक्षण और संविधान बदलने के झूठे और भ्रामक प्रचार पर अपनी बात रखी। भाजपा वंचितों और शोषितों को मिलने वाले आरक्षण को बनाये रखने के लिए संकल्पित है। “25 मई, कमल निशान” के लिए गाँव के लोग स्वयं जन-जन को जागरूक कर रहे हैं।