माननीय केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह जी (स्वतंत्र प्रभार) भाजपा हरियाणा प्रांतीय परिषद बैठक में शामिल हुए और उन्होंने इस दौरान लोगों को सरकार द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज केंद्र और प्रदेश में हमारी सरकार है, इसलिए हम सब कार्यकर्ताओं पर जिम्मेदारी भी अधिक है और मुझे हर्ष है कि हमारी सरकार और संगठन अन्तोदय के संस्कार के साथ मिलकर जनसेवा कर रही है । उन्होंने कहा कि एक समय था जब विकट परिस्थितियों थी आज समय अनुकूल है. इसलिए संगठन के विचार को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक लेकर जाओ ।