केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राव इंद्रजीत सिंह ने बुधवार को जिला न्यायिक परिसर के अधिवक्ताओं के लिए 9.4 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए नवनिर्मित अधिवक्ता चैंबर्स भवन के ब्लॉक-2 का उद्घाटन किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि रेवाड़ी की बार एसोसिएशन ने ऐसा भव्य चैंबर्स भवन बनवाकर सिद्ध कर दिया है कि रेवाड़ी वास्तव में अहीरवाल का लंदन है। उन्होंने गुरुगाम या रेवाड़ी में हरियाणा हाईकोर्ट की अलग बेंच स्थापित करने की मांग का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि अधिवक्ता इस मुहिम को आगे बढ़ाएं। इस कार्य में वे उनका पूरा सहयोग व साथ देंगे। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम की गिनती देश के सबसे प्रसिद्ध शहरों में होती है, लेकिन गुरुग्राम की बार एसोसिएशन भी अभी तक ऐसा भव्य चैंबर्स भवन नहीं बना पाई है। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में 26 सौ से अधिक पंजीकृत अधिवक्ता हैं और इस नए भवन में 474 अधिवक्ताओं के लिए 237 चैंबर्स का निर्माण हुआ है, जिन अधिवक्ताओं को अभी भी बैठने के लिए चैंबर्स अलॉट नहीं हुए हैं, वे आपस में मिलकर बैठने की व्यवस्था कर लें। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव द्वारा रखी गई मांगों को सुनते हुए कहा कि चैंबर्स में लिफ्ट की सुविधा के लिए 10 लाख रुपये पहले दिए जा चुके हैं तथा 11 लाख रुपये और देने की घोषणा करता हूं। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री ने परिसर में राष्ट्रीय ध्वजारोहण व पौधरोपण किया।