केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह रविवार, 14 मई 2023 को गुरुग्राम के टिकली गांव में पहुंचे। उन्होंने वहां पहुंचकर निम्न विकास कार्यों का उद्घाटन किया:
- राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय में कमरा व शौचालय के निर्माण कार्य।
- राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के खेल मैदान में आई.पी.बी. टाइलें लगाने का कार्य।
- राजकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय के कमरे में टाइलें लगाने का निर्माण कार्य।
- गली निर्माण कार्य का उद्घाटन।
इस अवसर पर गांव वालों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सरकारी विद्यालय में शिक्षकों और सफाई की व्यवस्था दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, साथ ही गाँव की में अच्छी स्वास्थ्य सुविधा हेतु PHC को अपग्रेड करने की बात कही।
इसके अलावा उन्होंने स्टेडियम, सड़क बिजली जैसी महत्वपूर्ण और आवश्यक मांगों पर शीघ्र कार्यवाही का भरोसा दिलाया।