केंद्रीय राज्य मंत्री (स्वंतत्र प्रभार ) राव इंद्रजीत सिंह राठीवास में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे, कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
1- कार्यक्रम से पूर्व राठीवास में वॉटर टैंक का उद्घाटन व निम्न का शिलान्यास किया
2- ग्राम पंचायत राठीवास में राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय भवन निर्माण
3- 14 गांव में ₹163.57 लाख की लागत से निर्मित गली व रास्तों के निर्माण
4- ग्राम पंचायत खोरी कलां में ग्राम ज्ञान केंद्र भवन निर्माण
इसी के साथ राठीवास में जनसंवाद के दौरान लोगों की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही के निर्देश दिये।