केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने रेवाड़ी जिले की नहरी पानी व्यवस्था के संबंध में सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैठक कर जिले में टेल तक नहरी पानी पहुंचाने सहित शहर व ग्रामीण क्षेत्र में पीने की पानी की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए । केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि जिले में नहरी पानी की समुचित व्यवस्था के लिए लंबित पड़ी योजनाओं को जल्द से जल्द सिरे चढ़ाएं अधिकारी। उन्होंने अधिकारियों से जिले को मिल रहे हैं नहरी पानी की समीक्षा की और नहरी पानी क्षमता को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए। केंद्रीय मंत्री बुधवार को दिल्ली स्थित नीति आयोग में जिले के सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बैठक कर योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता रविंद्र पाल सहित विभाग के कार्यकारी अभियंता व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।