गुड़गांव लोकसभा से तीसरी बार भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के सोहना विधानसभा के गाँव कादरपुर,मारुति कुंज,नया गाँव में जनसंपर्क कर सम्मानित जनता से वोट और समर्थन माँगा। ग्रामीण इलाक़ों में पक्का मकान देने से लेकर हर घर में नल से जल आपूर्ति तक, भाजपा सरकार ने आमजन के जीवन को आसान बनाया है। उन्होंने विकास के आधार पर कमल खिलाने की अपील की।
कार्यक्रम के इसी चरण में उन्होंने बहलपा, रिठौज और सहजावास में भी सभाओं को संबोधित किया। यह चुनाव भारत निर्माण और भविष्य का चुनाव है। 25 मई को EVM के नं-1 पर कमल का बटन दबायें ताकि विकसित सोहना बनाने का प्रयास सदैव जारी रहें।