जनसंपर्क कार्यक्रम

भाजपा प्रत्याशी राव इंद्रजीत सिंह ने 19 मई को चुनावी जनसंपर्क की शुरुआत गुरुग्राम विधानसभा के गाँव कन्हई और वज़ीराबाद में जनसभाओं से की।अपने भाषण में कहा की वर्षों से वे पूरी ईमानदारी के साथ सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं को समाज के आख़िरी व्यक्ति तक पहुँचने के लिये काम किया है। यह काम आगे भी दुगुनी गति से जारी रहे इसलिए उन्होंने जनता से 25 मई को अपने अपने बूथ पर जाकर कमल के निशान पर वोट देकर विजयी बनाने की अपील की।
इसके साथ ही उन्होंने गुड़गाँव के सेक्टर-56 एवं 46 में आयोजित सभाओं को संबोधित कर गुड़गाँव में हुए विकास कार्यों से जनता को अवगत कराया। लोगों से अपने मतदान का उपयोग करने का अनुरोध किया। बड़ी संख्या में आशीर्वाद देने के लिए पहुँचे लोगों का आभार जताया।

इसकी अतिरिक्त राव साहब को गुड़गाँव विधानसभा के बेगमपुरा खटोला और हीरा नगर पहुँचने पर जनता का अपार स्नेह और समर्थन भी मिला। अपने संबोधन में उन्होंने कहा की गुड़गाँव के समस्त लोगों को हमारे द्वारा कराये गये विकास कार्यों पर पूर्ण विश्वास है। हम गुड़गाँव का चौमुखी विकास कर इस भरोसे को और मजबूत करेंगे।

Leave A Reply