केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने देश के पहले इंटैलीजैंट ट्रैफिक सिस्टम के पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ आज गुरूग्राम में किया।जापानी कंपनी कयोसन द्वारा गुरूग्राम के चार इंटरसैक्शनों कन्हैयी चौक, सैक्टर-30/31 डिवाईडिंग रोड़, सैक्टर-31/45 टै्रफिक लाईट तथा बख्तावर चौक पर पायलेट पर लगाए गए हैं इंटैलीजैंट ट्रैफिक सिस्टम।
केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने गांव नखडोला में आज़ाद हिंद फ़ौज़ के सैनिकों की याद में बनाये गए शहीद स्मारक का उद्धघाटन किया व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया।