एसडीएम कार्यालय के समीप लघु सचिवालय के भवन निर्माण का कार्य शनिवार को केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने नारियल फोड़कर किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि शिलान्यास पत्थर वर्ष-2019 में मुख्यमंत्री की ओर से लगाया गया था और वहीं रहेगा। 51 कनाल में बनने वाले इस भवन का कार्य 14 दिसंबर 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में दक्षिणी हरियाणा में विकास के नए द्वार खुले हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार लोकहित में कार्य कर रही है। केन्द्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि इस प्रशासनिक भवन के निर्माण में क्षेत्र के सभी नेताओं को सहयोग रहा है। सभी के सहयोग से ही यह कार्य आज शुरू हो पाया है।