केन्द्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने संसदीय क्षेत्र गुरुग्राम में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर पंचगांव चौंक पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर आवागमन सुगम बनाने के लिए 1407 करोड़ रुपये की 19 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया
हरियाणा में पड़ने वाली जिन परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है उनमें मुख्य रूप से 103 करोड़ रुपये की लागत से एनएच-48 पर गुरुग्राम में एंबियंस मॉल के पास बनाए गए चार लेन के यू-टर्न अंडरपास का उद्घाटन शामिल है. इसके अलावा, 147.51 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली एनएच-919 तथा एनएच-48 को जोड़ने वाली धारूहेड़ा-भिवाड़ी लिंक रोड़ व कापड़ीवास चौक पर फलाईओवर, 86 करोड़ रुपये की लागत से मानेसर में ऐलिवेटिड हाईवे व पुल, 34.27 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले बिलासपुर में फलाईओवर, मसानी बराज के पास पुल, लादूवास गुजर में बॉक्स कलवर्ट आदि की आधारशिला रखने सहित हरियाणा राज्य में पड़ने वाले एनएच-48 के रख-रखाव व मरम्मत कार्यों पर 260.40 करोड़ रूप्ये की राशि खर्च होगी.
इस अवसर पर दक्षिण हरियाणा को सड़क परियोजनाओं का तोहफा देने के लिए माननीय मंत्री श्री नितिन गडकरी का आभार जताया और गुरुग्राम संसदीय क्षेत्र में गडकरी के मंत्रालय द्वारा करवाए गए सड़क निर्माण के कार्यों का विस्तार से उल्लेख किया. इस्माईलाबाद से नारनौल तक लगभग 9200 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला हाईवे उत्तर हरियाणा और दक्षिण हरियाणा को जोड़ेगा.
दक्षिण हरियाणा को लाभान्वित करने वाले निम्न प्रमुख योजनाओं का शिलान्यास हुआ
1- मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर लागत 90 करोड़
2- बिलासपुर चौक फ्लाईओवर का निर्माण लागत 24 करोड़
3- कापड़ीवास चौक फ्लाईओवर धारूहेड़ा बाईपास भिवाड़ी रोड का निर्माण लागत करीब 200 करोड़
4- बावल चौक फ्लाईओवर का निर्माण लागत करीब 25 करोड़
5- दिल्ली जयपुर नेशनल हाईवे रोड के सुधारी करण सहित लाइट व अन्य कार्यों पर करीब 400 करोड रुपए होंगे खर्च।