केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने 30 मई, 2023 को पी डब्लू डी रेस्ट हाउस, रेवाड़ी में 1028.37 लाख रूपए की लागत से विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें अमृत सरोवर मिशन की दो (02) और सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग की नौ (09) विकास परियोजनाएं शामिल हैं। इन परियोजनाओं से बावल, कोसली और रेवाड़ी के स्थानीय नागरिक लाभान्वित होंगे एवं कृषि क्षेत्र में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
अमृत सरोवर मिशन परियोजनाएं-
- गांव मनेठी में अमृत सरोवर का शिलान्यास।
- गांव कुण्डल में अमृत सरोवर का शिलान्यास।
सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग, हरियाणा की विकास परियोजनाएं
- 510.34 लाख रूपए की सोलाराही एवं बड़ा तालाब को नहर पानी से भरने के कार्य का शिलान्यास।
- 43.41 लाख रूपए की हसनपुर माईनर किलोमीटर 0.000 से 1.114 के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास।
- 61.51लाख रूपए की भाड़ावास सब माईनर किलोमीटर 0.000 से 1.414 के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास।
- 61.24 लाख रूपए की जमालपुर रजबाह किलोमीटर 0 से 1.975 के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास।
- 46.05 लाख रूपए की खोल रजबाह किलोमीटर 0 से 1508 के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास
- 98.12 लाख रूपए की राजपुरा माईनर किलोमीटर 0 से 1.875 के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास।
- 95.18 लाख रूपए की बुडौल रजबाह किलोमीटर से 0 से 2.071 के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास।
- 51.57 लाख रूपए की धनिया माईनर किलोमीटर 0 से 2.134 के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास।
- 60.95 लाख रूपए की मूंदड़ा माईनर किलोमीटर 0 से 1.810 के नवीनीकरण के कार्य का शिलान्यास।