राव इंद्रजीत सिंह ने गुरुवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केंद्रीय मंत्री ने मनेठी में प्रस्तावित एम्स, बिनौला में बन रहे देश के पहले रक्षा विश्वविद्यालय और दक्षिण हरियाणा में पानी के संकट पर प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रधानमंत्री से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ने बयान में बताया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने गंभीरता से मामलों को सुना है। एम्स की घोषणा को पूरी करने के लिए प्रधानमंत्री ने सकारात्मक रुख दिखाया है। प्रधानमंत्री ने इस संबंध में रिपोर्ट भी तलब की है।