भाजपा सरकार के 9 साल पूरे होने पर राव इंद्रजीत सिंह ने पटौदी में आयोजित गौरवशाली भारत गुरूग्राम लोकसभा रैली में सम्मिलित हुए। सभी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया एवं उनका आभार प्रकट किया। राव इंद्रजीत सिंह ने रैली को सम्बोधित करते हुए बताया कि सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के ध्येय के साथ आगे बढ़ रही भारतीय जनता पार्टी की सरकार में दशकों से उपेक्षित रहे दक्षिण हरियाणा क्षेत्र को विकास का नया आयाम दिया जा रहा है।
आजादी के बाद यदि आम जनमानस की तरफ से कोई बेहतर कार्य किया गया है तो उसमें श्री नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम शीर्ष स्थान पर है। उन्होंने बताया की एक चुने हुए प्रतिनिधि का अपनी क्षेत्र की जनता के साथ सवांद का सीधा संबंध होता है, लेकिन कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते इन संबंधों पर गहरा प्रभाव पड़ा है।
कोविड 19 के कारण करीब तीन साल तक किसी बड़े जलसे की अनुमति नहीं थी, ऐसे में केंद्र सरकार ने 9 साल का कार्यकाल पूरा होने पर रैली के माध्यम से पुनः आमजनमानस से जुड़ने व पिछले 9 सालों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश मे हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का रिपार्ट कार्ड जनता के सामने प्रस्तुत करने के लिए देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में गौरवशाली भारत रैली आयोजित की जा रही हैं।
राव इंदरजीत सिंह ने रैली में यह भी कहा कि दक्षिण हरियाणा के मनेठी में जल्द ही एम्स की आधारशिला रखी जाएगी और करीब एक लाख करोड़ की लागत से दिल्ली – मुम्बई एक्सप्रेसवे तैयार किया जा रहा है। जिसका गुरुग्राम से दौसा तक हिस्सा पूरा कर जनता को समर्पित किया जा चुका है।
करीब 9000 करोड़ की लागत से बन रहे द्वारका एक्सप्रेसवे का हरियाणा का भाग बनकर तैयार है। 2000 करोड़ की लागत से तैयार हुआ गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे आज लोगों का समय व ईंधन दोनों बचा रहा है। 1600 करोड़ की लागत से गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी हाईवे का निर्माण कार्य प्रगति पर है। वहीं 3800 करोड़ की लागत से रेवाड़ी-नारनौल NH का काम पूरा हो चुका है