केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे डॉक्टर्स पुलिसकर्मियों और प्रशासन के अधिकारियों व उनकी टीम का का धन्यवाद ज्ञापित किया है। उन्होंने कहा कि इस महामारी से लड़ने के लिए अनेक ऐसे लोग हैं जो अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करने का कार्य कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने पत्र के माध्यम से जान जोखिम में डालकर सेवा कार्य में लगे कर्मचारियों व अधिकारियों का आभार जताते हुए कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ भारत की जंग जारी है। केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कई तरह के सख्त कदम उठाए गए हैं। कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ भारत एक दीवार बनकर खड़ा है।
उन्होंने कहा कि देशवासियों ने हर विषम परिस्थिति से लड़ने में समय-समय पर विश्व को एक उदाहरण प्रस्तुत किया है।
इस महामारी से लड़ाई में डॉक्टर, नर्स, अस्पताल स्टाफ, आंगनवाड़ी वर्कर्स, पुलिसकर्मियों , अर्धसैनिक बलों, सुरक्षा कर्मियों , सफाई कर्मी के साथ अनेक सामाजिक संगठन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
कोरोना संकट के दौरान आपने और आपकी टीम ने कोरोना संक्रमण को रोकने और लाकडाउन के दौरान जरूरी सुविधाओं व अन्य सेवा प्रबंधन में जो काम किया है, मैं उसकी सराहना करता हूं। आप सभी के निस्वार्थ प्रयासों से कोरोना वायरस महामारी को हराने के लिए हम अग्रसर हैं।
गुड़गांव के निगम कमिश्नर विनय प्रताप सिंह , डीसी अमित खत्री , पुलिस कमिश्नर मोहम्मद अकील वह सीएमओ डॉक्टर पुनिया के कार्य को सराहा है। राव ने कहा कि उन्होंने और टीम ने कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने और इस दौरान जरूरी सुविधाओं व अन्य सेवा प्रबंधन में जो काम किया है, उसकी सराहना करता हूं। केंद्रीय मंत्री ने गुरुग्राम के साथ रेवाड़ी , मेवात के उपायुक्त, पुलिस कप्तान, सीएमओ को पत्र लिखकर टीम की ओर से दी जा रही सेवाओं के लिए आभार जताया है। राव ने कहा कि ऐसी विषम परिस्थिति में भी हमारी देखभाल के लिए जान में जोखिम डालकर दिन रात काम कर रहे हैं। उनके साथ पैरामेडिकल स्टाफ अन्य स्वास्थ्य कर्मी भी लोगों को स्वस्थ करने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। राव ने पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने परिवार से दूर रहकर हमारी सुरक्षा के लिए दिन-रात जुटे हैं । उनके योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लाक डाउन के दौरान प्रवासी श्रमिकों , बेसहारों को भोजन उपलब्ध कराने वाली स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं वह सामाजिक संगठनों का आभार व्यक्त किया है। सामाजिक संगठन बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर स्वयंसेवी संगठन के कार्यकर्ता व संस्थाएं लोगों को भोजन उपलब्ध करा रही हैं यह एक बहुत बड़ी राहत लोगों के लिए है।