फरुखनगर के बीडीपीओ कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक और जन समस्याओं की सुनवाई

Workers meeting and hearing of public problems in Farukhnagar's BDPO office

फरुखनगर के बीडीपीओ कार्यालय में कार्यकर्ता बैठक और जन समस्याओं की सुनवाई के लिए पहुँचा। बीडीपीओ कार्यालय पर आए सभी कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों को सम्बोधित कर ग्राम स्तर पर प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए गांवों में तालाबों की सफाई, शिवधाम का रखरखाव, पार्क-व्यायामशाला व वेलेनेस सैंटर का निर्माण आदि कार्य करवाए जा रहे हैं, ऐसे में सभी नए नियुक्त सरपंचों को अपने गांव के विकास कार्यों की प्राथमिकता तय करने की बात कही। उसके बाद जन सुनवाई के दौरान स्थानीय गांववासियों की समस्याओं को सुना एवं उनके त्वरित समाधान के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
फरुखनगर के बीडीपीओ कार्यालय पर हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत गयारह (11) और हरियाणा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत तीन (3) तालाबों के सौंदर्यीकरण के कुल ₹298.29 लाख की 14 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

हरियाणा ग्रामीण विकास योजना के तहत निम्न गयारह कार्यों का शिलन्यास किया।

  1. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत खेड़ा खुर्मपुर में रास्ता निर्माण कार्य का शिलान्यास। (8.46 लाख)
  2. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत जराऊ में पाईप लाईन के कार्य का शिलान्यास (24.96 लाख)
  3. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत खुर्मपुर में रास्ता निर्माण कार्य का शिलान्यास। (14.83 लाख)
  4. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत मोकलवास में गली निर्माण कार्य का शिलान्यास। (10.20 लाख)
  5. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत करौला में रास्ता निर्माण कार्य का शिलान्यास। (19.94 लाख)
  6. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत बसुन्डा में रास्ता निर्माण कार्य का शिलान्यास। (24.93 लाख)
  7. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत शेखुपुर माजरी में रास्ता निर्माण कार्य का शिलान्यास। (11.63 लाख)
  8. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत डाबोदा में रास्ता निर्माण कार्य का शिलान्यास। (11.49 लाख)
  9. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत डाबोदा में फिरनी निर्माण कार्य को शिलान्यास। (6.48 लाख)
  10. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत खंडेवला में फिरनी निर्माण कार्य का शिलान्यास (24.93 लाख)
  11. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत जोनियावास (ढाणी) में रास्ता निर्माण कार्य का शिलान्यास। (11.43 लाख)

हरियाणा अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत निम्न 3 तालाबों के सौंदर्यकरण की परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

  1. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत बपास में निर्मित तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य का शिलान्यास। (49.0 लाख)
  2. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत बसुन्डा में निर्मित तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य का शिलान्यास। (40.0 लाख)
  3. गुरुग्राम जिले के ग्राम पंचायत ताजनगर में निर्मित तालाब के सौन्दर्यकरण के कार्य का उद्घाटन। (40.0 लाख)